कोण्डागांव

मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन
30-Mar-2022 9:45 PM
मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन

कोण्डागांव, 30 मार्च। गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा लंबित सात सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने लंबित 14 महंगाई भत्ता को तत्काल देने श्रीकांत दुबे, निलंबित सहायक आयुक्त बीजापुर के विरुद्ध एस्ट्रो सिटी एक्ट के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने व आदि मांगों को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव छ.ग. शासन को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।

इस संगठन के जिला अध्यक्ष तिरुण नरसिंह देव मणावी,  धनपत नेताम, बीरेंद्र नेताम, बरदु राम कोर्राम,  जयनाथ नेताम, चंदर कोर्राम, रामलाल मंडावी, गजेंद्र मरकाम, सोरी, चंदूलाल मरकाम, कुमेश्वर कश्यप, योगेशकुमार कोर्राम, राजूराम मरकाम, संतोष कुमार सोरी, सोमेश मरकाम, डॉ. चुरेन्द्र साहब मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट