कोण्डागांव

पढऩा लिखना अभियान के तहत् महापरीक्षा आज
29-Mar-2022 10:16 PM
पढऩा लिखना अभियान के तहत् महापरीक्षा आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 मार्च।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में पढऩा-लिखना अभियान संचालित की जा रही है।

इसके अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आकलन के लिए जिला स्तरीय महापरीक्षा अभियान 30 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए जिले के 1858 लोगों ने अपना पंजीयन किया है। जिसमें से 1015 लोगों ने बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका के 24 पाठ पूर्ण किए है। इन असाक्षरों का आकलन 30 मार्च को 61 केन्द्रों में किया जाएगा। इस विकासखण्ड स्तर पर 16 आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। जिला स्तर पर तीन टीमें गठित की गई हैं।

30 मार्च सुबह दस बजे से पांच बजे तक अपनी सुविधा अनुसार असाक्षर परीक्षा में शामिल हो सकते है। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय प्रदाय किया जाएगा।

इस परीक्षा में सफल असाक्षरों को एन.आई.ओ.एस के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। इस परीक्षा में शत-प्रतिशत शामिल होने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए है।

 


अन्य पोस्ट