कोण्डागांव

गांजा संग यूपी के 2 बंदी
24-Mar-2022 9:17 PM
गांजा संग यूपी के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 मार्च।
पुलिस ने 5 लाख के गांजा समेत यूपी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 23 मार्च को रायपुर नाका कोण्डागांव में उत्तर प्रदेश के दो गांजा तस्कर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोतवाली थाने से उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी को पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना किया गया, जहां रायपुर नाका के पास दो आरोपी प्रमोद कुमार (18) और रिंकु सिंह  (31) दोनों निवासी उत्तर प्रदेश बस का इंतजार करते खड़े थे जिनके पास दो पि_ू बैग व एक थैला था। मौके पर जिनके पास रखे संदिग्ध पि_ू की तलाशी करवाने पर पि_ू के अंदर भूरे रंग के पैकेट में 26 किग्रा गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 5 लाख हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना में धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट