कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खालेमुरेवण्ड में 30 स्कूली बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत नि:शुल्क सायकिलें प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि पूर्व में सडक़ मार्ग क्षेत्र में विकसित न होने से यहां के कई बालक-बालिकाएं इच्छा होने के बावजुद भी स्कूलों तक न पहुंच पाने के कारण पढ़ाई छोड़ दिया करते थे।
लेकिन शासन द्वारा अब लोगों के लिए हर गांव में स्कूलों की व्यवस्था और हर मानव बसाहट तक सडक़ो का विस्तार किया जा रहा है। जिससे सभी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो सके। हर माता-पिता का स्वप्न होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका और उनके क्षेत्र का नाम रोशन करें। ऐसे में बालिकाओं की शिक्षा किसी भी कारण वश बाधित न हो इसके लिए शासन द्वारा नवमी कक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत नि:शुल्क सायकल वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं को सायकल प्रदान करते हुए उन्हे नई उपलब्धियां प्राप्त करने को कहते हुए। उन्हें आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य संतोषी मरकाम, ग्राम सरपंच कमेला आचला, उपसरपंच धनराज पटेल, संत वट्टी व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षकगण और स्कूली छात्राएं मौजूद रहे।