कोण्डागांव

स्कूली बच्चे घर से ले जा रहे हैं पीने का पानी, मूलभूत सुविधाओं की समस्या
21-Mar-2022 3:55 PM
स्कूली बच्चे घर से ले जा रहे हैं पीने का पानी, मूलभूत सुविधाओं की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 मार्च।
केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधापारा के आश्रित ग्राम सुखडीही के ग्रामीण वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गांव की प्रमुख समस्याएं जैसे पानी, बिजली, सडक़ और पुल की मांग जरूर की गई है, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक पहल होती नजर नहीं आई है।

गांव वालों का कहना है कि गांव के हैंडपंप खराब हो गए हैं लोगों को पानी लेने के लिए काफी दूर तक पैदल चल कर दूसरे के घर मे लगे निजी बोर में जाकर पानी भरना पड़ता है, किसी दिन बिजली कट जाती है तो बोर न चलने के कारण पानी की बड़ी समस्या होती है। साथ ही लो वोल्टेज के कारण फसलों पर प्रभाव पड़ता है। हम मांग करते हैं कि शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर सभी समस्याओं का निराकरण करें।

गांव के बुजुर्ग सखाराम बघेल ने बताया कि वर्षों से हमारे गांव में सडक़, पुल, आदि निर्माण करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बारिश के मौसम में सडक़ न होने के कारण आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों के निजी बोर से पानी मांगने की स्थिति है। लो वोल्टेज की समस्या के कारण खेतों में लगे फसलों को समय पर पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, इसलिए हम विधायक से मांग करते हैं कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।


अन्य पोस्ट