कोण्डागांव

वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी, छात्रसभा ने घेरा विवि
16-Mar-2022 9:18 PM
वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी, छात्रसभा ने घेरा विवि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मार्च।
ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए छात्र सभा द्वारा हजारों छात्र-छात्राओं के साथ 15 मार्च को बस्तर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया।

छात्र-छात्राओं के मांग का समर्थन करते हुए छात्र सभा के प्रमुख संरक्षक व जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय ने कहा कि राज्य भर के विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन, प्रदर्शन उपरांत भी ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर ध्यानाकर्षण नहीं किया गया। इस व्यवहार से साफ़ साबित होता है कि, राज्य सरकार ने छात्र- छात्राओं के भविष्य के प्रति असंवेदनशील है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव करते हुए परीक्षा बोर्ड में भी परिवर्तन के निर्देश जारी करने चाहिए।

आक्रोशित छात्र छात्राओं को शांत करवाने पुलिस प्रशासन के निवेदन पर छात्र सभा के प्रमुख संरक्षक डॉ. अरुण पाण्डेय प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्हें पुलिस घेरे में कुलपति के कार्यालय तक ले जाया गया, जहां उनके निवेदन के पश्चात कुलपति बाहर आकर छात्र-छात्राओं से मिलने तैयार हुए। कुलपति ने कैंपस से बाहर आकर छात्र छात्राओं की मांग सुनी व ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री कार्यालय तक पहुंचाने की बात की। जिसके बाद छात्र सभा के संरक्षक के कहने पर छात्र- छात्राएं शांत हुए व अपने आंदोलन को समाप्त किया।


अन्य पोस्ट