कोण्डागांव

युवा कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर जोरदार स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 मार्च। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष चकेश्वर गणपाले प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी सुशील मौर्य 14 मार्च को कोण्डागांव पहुंचे। युवा कांग्रेस के द्वारा आतिशबाजी गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
रैली निकाल कांग्रेस भवन लेकर पहुंचे। कोको पाढ़ी का यह दौरा कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान एक बूथ दस यूथ, राजीव युवा मितान क्लब की समीक्षा हेतु थी।
कोको पाढ़ी ने बताया कि कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पहुंच रहे है। और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हंै।
युवाओं को कहा, हम कांग्रेसजन मिस कॉल से सदस्य जोडऩे वाले नहीं है। डिजिटल मेम्बरशिप के माध्यम से एक-एक सदस्य को वोटर आईडी के एपिक नम्बर व मोबाइल नम्बर के साथ जोडऩा है। कैसे जोड़ें, इसका प्रोसेस भी बताया, साथ ही एनरोलर भी बनाया और सभी पदाधिकारियों को डिजिटल सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व नए सदस्य बनाने पर जोर दिया।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी सुशील मौर्य ने बताया कि किसी भी संगठन का ताकत युवा होता है। युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। हम युवा कांग्रेस के लोगों की जिम्मेदारी है शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना। युवा कांग्रेस वह प्लेटफार्म है जो जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर जनहित की लड़ाई के साथ साथ साफ स्वच्छ राजनीति की शिक्षा देती है।
युवा कांग्रेस की मुहिम एक बूथ दस यूथ के बारे में बताया। प्रत्येक पोलिंगबुथ तक पहुंच युवाओं को जोडऩा है और राजीव युवा मितान के माध्यम से जोडक़र शासन के योजनाओं का भरपूर प्रचार प्रसार करना है ताकि अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ मील सके।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीपाल कटारिया, सहसचिव कपिलकान्त नाग, अभिलाषा पोयाम, प्रदेश प्रवक्ता तरुण भौमिक, जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, रितेश पटेल, नरेंद्र जैन, अंकेश जैन, प्रवीण बरनवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदू दिवान, मनोज तिवारी, देवेंद्र कोर्राम, संजय उइके, इरफान खान, कल्पेश दिवान, प्रवीण मिश्रा, ललित सोरी के साथ जिले भर से आए युवा कांग्रेसी और जिला कांग्रेस महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, महिला कांग्रेस नेत्री हेमा देवांगन, प्रीति भदौरिया के साथ कांग्रेसजन मौजूद रहे।