कोण्डागांव

केशकाल कॉलेज में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन, वीरेंद्र बने अध्यक्ष
14-Mar-2022 9:12 PM
केशकाल कॉलेज में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन, वीरेंद्र बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 14 मार्च।
केशकाल के स्व. महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 इस कार्यक्रम के संबंध में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की प्रभारी प्रोफेसर जयश्री साहू ने बताया कि इस एलुमनी मीट में पूर्व छात्रों एक संगठन तैयार किया गया है। इसमें सभी पूर्व छात्र सदस्य होंगे तथा सभी पूर्व छात्र महाविद्यालय को आंतरिक रूप से और भी बेहतर बनाने के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपने सुझावों एवं आर्थिक रूप से सहयोग करके योगदान दे सकते हैं। प्रतिवर्ष न्यूनतम 3-4 बार महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में आईक्यूएसी की बैठक ली जाएगी जिसमें महाविद्यालय के अधिकाधिक विकास के सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
 
सर्वसहमति से नवीन टीम का गठन
 इस एलुमनी मीट में आंतरिक गुणवत्ता सुधार प्रकोष्ठ के तहत भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का एक संगठन भी बनाया गया है, इसमें पूर्व छात्र छात्राओं व महाविद्यालय के प्रोफेसरों की सहमति से विरेन्द्र महेश बघेल जो कि वर्तमान में जनपद सदस्य हैं, अध्यक्ष चुने गए हैं। इस तरह से हर्षा कोठारी उपाध्यक्ष, अखिलेश यादव सचिव व सिद्धार्थ यादव कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।

महाविद्यालय रत्न से सम्मानित हुए असिस्टेंट प्रोफेसर बलराम इसी तारतम्य में बलराम हिडक़ो जो कि इसी  महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं, उन्होंने बी.ए एवं एम.ए (भूगोल) की यहां पढ़ाई की। तत्पश्चात लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित होकर महाविद्यालय एवं समूचे जिले का नाम रौशन किया था। गर्व की बात यह भी है कि बलराम वर्तमान में केशकाल महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य समेत समस्त प्रोफेसरों ने बलराम हिडक़ो को महाविद्यालय रत्न से सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एस.डी सोनवानी समेत समस्त प्रोफेसर स्टाफ व पूर्व एवं वर्तमान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट