कोण्डागांव

कोण्डागांव मेला में मारपीट, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
13-Mar-2022 9:22 PM
कोण्डागांव मेला में मारपीट, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 मार्च।
कोण्डागांव मेला के मीना बाजार में मारपीट करने वाले एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार कोण्डागांव मेला के मीना बाजार में युवक अपने साथियों के साथ मौत का कुंआं खेल देखकर नीचे उतरा, उसी समय आरोपी अम्बेडकर प्रधान, करन पटेल, भुपेन्द्र पटेल, और नाबालिग बालक के द्वारा प्रार्थी के साथ भीड़ में धक्का मुक्की होने से प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किए।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव मे ं धारा 294, 324, 506, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी करन पटेल (18) कोण्डागांव, अम्बेडकर प्रधान (18) डोगरीपारा कोण्डागांव, भूपेंद्र पटेल (20) कोण्डागांव को गिरफ्तार किया गया और विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट