कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 मार्च। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आडकाछेपड़ा पारा में डीएमसी महेंद्रनाथ पांडे, एडीपीओ कंवलसाय मरकाम, एपीसी रूपसिंह सलाम ने अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में विज्ञान प्रदर्शनी से संबंधित बैठक आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि कबाड़ के जुगाड़ के माध्यम से 14 मार्च को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आडकाछेपडापारा कलेक्ट्रेड रोड में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
बैठक में बताया गया कि कोण्डागांव जिले के अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले के पांचो विकासखंड के चयनित विद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी कबाड़ से जुगाड़ नवाचारी शिक्षकों के द्वारा 14 मार्च को कबाड़ से जुगाड़ से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यालय जिला मिशन समन्वयक डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे, एसडीपीओ कवलसाय मरकाम, समग्र शिक्षा प्रारंभिक रूप सिंह सलाम और सहायक जिला परियोजना कार्यक्रम सहयोगी अवधेश पांडेय के मार्गदर्शन में जिला स्तर के प्रत्येक विकासखंड से प्राथमिक शाला के एक मॉडल, माध्यमिक शाला और हाई हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन-तीन मॉडल जिसमें कक्षा नवमी से 11वीं तक के 15 छात्र और 10 शिक्षक मौजूद रहेंगे। विकासखंड स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को सम्मिलित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 40 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त बैठक में संजय राठौर, टी वेंकट राव, श्रीनिवास नायडु, अंकित गुप्ता, गोविंद नायडू, शिवचरण साहू, हीरालाल चुरेंद्र, बलाई दास, धरम देवांगन, अनीता यादव, पवन कुमार साहू, विद्या गणवीर और समस्त स्टाफ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला आरकाछेपरा मौजूद थे।