कोण्डागांव

रोजगार मेले में चयन के बाद दिया प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र वितरित
11-Mar-2022 9:59 PM
रोजगार मेले में चयन के बाद दिया प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च।
कल कार्यालय जिला रोजगार अधिकारी में रोजगार और कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले में कैम्पस सलेक्शन से चयनित 32 प्रशिक्षार्थियों को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सहायक संचालक कौशल विकास विभाग और जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को आगामी जीवन की सफलता की शुभकामनाओं के साथ प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें आने वाले जीवन में अपने कार्य को कड़ी मेहनत और  लगन के साथ करने की प्रेरणा देते हुए मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए सफल होने की शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि रोजगार मेले में कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से प्रथम एजुकेशन संस्था सुकमा के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रथम एजुकेशन संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट