कोण्डागांव

रक्तदान कर घायल आरक्षक की बचाई जान
11-Mar-2022 9:57 PM
रक्तदान कर घायल आरक्षक की बचाई जान

कोण्डागांव, 11 मार्च। मेले में धारदार हथियार से पेट में प्राणघातक हमले से घायल आरक्षक को खून की जरूरत होने की जानकारी मिलने पर जिले के नवाचारी शिक्षण इंद्रधनुष समूह के 2 शिक्षकों ने रक्तदान किया।

मेले में विगत रात्रि कार्यक्रम की व्यवस्था में तैनात पुलिस जवान पर धारदार हथियार से पेट में प्राणघातक हमले से अत्यधिक रक्त बह जाने और सर्जरी के कारण रक्त की आवश्यकता की जानकारी पुलिस विभाग से मिलने पर जिले के नवाचारी शिक्षण इंद्रधनुष समूह के शिक्षक नीरज ठाकुर, रामानंद मंडावी, शिवचरण साहू, ने शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल पहुंच कर घायल आरक्षक फूल सिंह कोर्राम की स्वास्थ्य जानकारी ली। ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी होने पर स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में तत्काल नीरज ठाकुर और रामानंद मंडावी द्वारा दो यूनिट निशुल्क रक्तदान किया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत द्वारा  इंद्रधनुष समूह के शिक्षकों द्वारा नवाचारी शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक सरोकार युवा जागरूकता बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए विभाग के पुलिस जवान के लिए रक्तदान करने पर धन्यवाद दिया गया है।

ज्ञात हो कि इंद्रधनुष समूह के शिक्षक हीरालाल सूरज नेताम युधिठिर साहू, सतीश जनगाम, अखिलेश ठाकुर, हीना साहू, प्रेमलता ठाकुर, आकाशदीप रूपेंद्र कौशिक प्रेमलाल यादव, नेहरू कुंभकार द्वारा अब तक 500 से भी अधिक लोगों के लिए निशुल्क रक्तदान की व्यवस्था किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट