कोण्डागांव

केशकाल, 10 मार्च। छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के चलते शैक्षणिक कार्य काफी प्रभावित हुए हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय बंद होने के कारण बस्तर के स्व. महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों में लगभग सभी कक्षाए ऑनलाइन माध्यम से संचालित हुई है। ऐसे में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा, इस मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कौनेन अहमद कुरैशी के नेतृत्व में एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्व. महेश बघेल जी शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल में प्राचार्य एस.डी सोनवानी के माध्यम से शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से करवाने की मांग की है।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता कौनेन अहमद कुरैशी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में कोरोना काल के चलते अध्ययन व अध्यापन का कार्य ऑनलाइन पद्धति करवाया गया है, लेकिन विगत दिनों समाचार पत्रों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं से ज्ञात हुआ कि महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से करवाने की तैयारी की जा रही है। चूंकि बच्चों ने अपने घर में ही रह कर ऑनलाइन पढ़ाई की है, जिसके चलते अधिकांश कक्षाओं का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए हमने ज्ञापन सौंप कर कुलपति से यह मांग किया है कि वह बच्चों के भविष्य के मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न करवाएं।
इस दौरान हरिवंश सूर्यवंशी, मेहरोज खत्री, विहान नाग, रूपेश ध्रुव, राहुल कौशिक, राहुल ध्रुव आदि मौजूद रहे।