कोण्डागांव

स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता नहीं देने का विरोध
09-Mar-2022 10:26 PM
स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता नहीं देने का विरोध

अतिथि शिक्षकों ने घेरा विधायक निवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 मार्च।
कोंडागांव अतिथि शिक्षक संघ के दर्जनों सदस्य आज अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास पहुंचे थे। चूंकि विधायक एवं निज सहायक इन दिनों विधानसभा सत्र शुरू होने के कारण रायपुर प्रवास पर हैं, ऐसे में अतिथि शिक्षकों ने काफी देर तक विधायक निवास के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा के माध्यम से विधायक के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।

अतिथि शिक्षकों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अतिथि शिक्षकों को समय-समय पर गैर विद्यामितान एवं योग्यता का हवाला देकर अध्यापन कार्य से वंचित किया जा रहा है। जिसके कारण हमें मानसिक प्रताडऩा का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्थानीय अतिथि शिक्षकों को डीएमएफ फंड से हटा कर डीपीआई फ़ंड के तहत शामिल किया जाए। कोंडागांव जिले में वर्ष 2019 से कार्यरत शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए।
स्थानीय अतिथि शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है जिला प्रशासन- निरुपमा इस बारे में अतिथि शिक्षिका निरुपमा मेश्राम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विद्यामितान न होने और योग्यता का हवाला देकर बार-बार कार्यमुक्त किया जा रहा है, जिसके कारण हम सभी मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि हमारी स्थिति को समझें और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए न्यायोचित निर्णय लेना चाहिए।


अन्य पोस्ट