कोण्डागांव
प्राथमिक शाला के बच्चों ने मनाया महिला दिवस
09-Mar-2022 10:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक शाला सरगी पाल कोण्डागांव के बालक-बालिकाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चित्रकला और माताओं के लिए पत्र लिखकर इस उत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास के मनाया गया। जिसमें सभी बालक बालिकाओं ने माता के द्वारा किए गए प्रतिदिन कार्यों को याद करके माताओं के लिए एक पत्र के माध्यम से संदेश देने का संकल्प लिया। जिससे हर एक माता को सशक्त और साक्षर किया जा सके और उनके अधिकार के लिए जागरूक किया जा सके। 8 मार्च को स्थानीय अवकाश होने के कारण 7 मार्च को ही यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विघालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित पिरामल फाऊंडेशन, नीति आयोग गांधी फैलो हरिओम प्रसाद चौरसिया व बड़ी मात्रा में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे