कोण्डागांव

तहसील साहू संघ समाज का वार्षिक सम्मेलन
07-Mar-2022 10:05 PM
तहसील साहू संघ समाज का वार्षिक सम्मेलन

विधायक नेताम व तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष हुए शामिल

केशकाल, 7 मार्च। अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज ब्लॉक इकाई केशकाल व फरसगांव के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक गतिविधियों के बारे में कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से रविवार को सुरडोंगर प्रियदर्शिनी स्टेडियम में वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में तेलघानी विकास बोर्ड छग के अध्यक्ष संदीप साहू, विशिष्ट अतिथि प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष यामिनी साहू समेत समाज के पदाधिकारी व प्रमुखजन शामिल हुए थे।

 इस दौरान साहू समाज के द्वारा सर्वप्रथम शिव मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली। सभी अतिथियों का तिलक चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात संत शिरोमणि भक्त माताकर्मा माता की पूजा व आरती की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलघानी विकास बोर्ड छ.ग के अध्यक्ष संदीप साहू के हाथों लोकार्पण किया गया, वहीं विधायक ने गारका में साहू समाज के नवीन भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की सौगात दी है।

 श्री नेताम ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साहू समाज के द्वारा वार्षिक सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुझे भी आमंत्रित किया गया था।

समाज के लोगों ने हमारा भव्य स्वागत व सम्मान किया, जिसके लिए मैं साहू समाज के जिलाध्यक्ष राजेश साहू एवं सभी माताओं बहनों को धन्यवाद देता हूँ। साहू समाज के रीति-रिवाजों एवं संस्कृति के साथ यह सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है, जहां मैंने ग्राम गरका में साहू समाज के नवीन भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, ग्राम पटेल बलराम गौर, साहू संघ ब्लॉक अध्यक्ष बृजलाल साहू, एल्डरमैन पिताम्बर नाग, पार्षद अनिल उसेंडी, खिलेश्वर शोरी, कौनेन कुरैशी समेत साहू समाज ब्लॉक इकाई केशकाल एवं फरसगांव के समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट