कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मार्च। प्रार्थी संधीलाल नेताम (65) वर्ष निवासी मगेदा थाना माकड़ी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 2 अज्ञात व्यक्ति घर आकर उसे पपीता पौधा लगाने का आग्रह कर 8 अगस्त को एक वाहन में 986 नग पौधे प्रार्थी के घर में ला दिए और बोले कि बहुत सारा पौधा लगा रहे हो, आपको कंपनी खुश होकर 16 लाख रूपए की कार 50 प्रतिशत छूट देकर 8 लाख रूपए में देगी कहकर एडवांस के रूप में 300000 रूपए जमा करने का झांसा देकर 9 नवम्बर को 286000 रूपए लेकर फरार हो गये थे।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में 15, 21 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस तरह के धोखाधड़ी की घटना के संज्ञान मे आते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी निमितेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल पुलिस टीम गठित कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर भेजा गया था।
प्रकरण के आरोपी का मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी शिवराम मरावी (41) वर्ष जाति गोंड निवासी औंढारी, मध्य प्रदेश को सूचना के आधार पर उसके निवास पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त आरोपी को 6 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।