कोण्डागांव

अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोडऩे का आह्वान
06-Mar-2022 8:57 PM
अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोडऩे का आह्वान

कांग्रेस का जोन स्तरीय डिजिटल सदस्यता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 मार्च।
जिला व ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान व जोन स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम की मौजूदगी में आयोजित किया गया।

 इस अवसर पर मोहन मरकाम द्वारा जोन से आए हुए कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस से जोडऩे का आह्वान किया गया।

इस दौरान उन्होंने स्वयं उक्त जोन से आए हुए 70 से अधिक कार्यकर्ताओं को एनरोलर के रूप में नियुक्त करते हुए उन्हें अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में ग्राम मुलमुला, नेवता, भगदेवा, बड़ेसल्लाटी, बफना, चिपावण्ड, उमरगांव, कुलझर, निलजी, मालगांव, फूकागिरोला, धनपुर, निलजी, ककड़बेडा, खडक़ा, डोंगरसिल्लाटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिला अध्यक्ष झुमुक दीवान, जिला महामंत्री गीतेश गांधी कपिल चोपड़ा, ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन, भंगिराम पटेल, सचिव सकुर खान,शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हेमा देवांगन, सूकम कोर्राम, बुधराम नेताम, बलदेव मरकाम, धनसिंग मरकाम, वासु देव नेताम, लालसाय नेताम, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट