कोण्डागांव

पत्नी गुम, फोन में प्यार, राजस्थान में दूसरी शादी, 2 साल बाद वीडियो कॉल कर दी जानकारी
06-Mar-2022 7:40 PM
पत्नी गुम, फोन में प्यार, राजस्थान में दूसरी शादी, 2 साल बाद वीडियो कॉल कर दी जानकारी

केशकाल, 6 मार्च।  गुम पत्नी दो साल बाद राजस्थान में मिली। उसने वीडियोकाल कर शादी की जानकारी दी।

बताया जाता है कि धनोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत में 11 जनवरी 2020 दोपहर को बड़ेखौली निवासी उमेश कुमार यादव की पत्नी अचानक घर से गायब हो गई, कई महीनों तक आसपास क्षेत्र व परिजनों के द्वारा पता तलाश किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिला, तब परिवार वालों ने धनोरा थाना में 1 अगस्त 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई।

धनोरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शिंदे ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार परिवार वालों से पूछताछ की जा रही थी, और लडक़ी के परिवार वालों व लडक़े के परिवार वालों का मोबाइल ट्रेस भी किया जा रहा था। तभी अचानक पता लगा कि गुम हुई महिला की बहन कई महीनों से लगातार अन्य राज्य के नंबर पर बात कर रही है।

सूचना मिलते ही तत्काल कोंडागांव पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार जब गुम  महिला की बहन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी बहन ने राजस्थान के एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया है और उस एक बच्चा भी है।

इसके पश्चात पुलिस वालों ने गुम हुई महिला से बातचीत कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली तो बताया कि राजस्थान के धौलपुर निवासी रामफूल गोस्वामी के साथ लगातार फोन में बातचीत हो रही थी, तभी 11 जनवरी 2020 को घर में बिना बताए राजस्थान चली गई और शादी कर ली। शादी के 1 साल बाद एक बच्चा भी होना बताया।

पुलिस  को वीडियो कॉल से बच्चे को भी दिखाया। महिला ने आगे बताया कि मैं राजस्थान में ही खुश हूं और मुझे किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है, मैं यही रहना चाहती हूं। महिला के परिजनों द्वारा बताए अनुसार पुलिस ने सभी गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया है।


अन्य पोस्ट