कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 6 मार्च। प्रदेश के महाविद्यालयों में इन दिनों आंतरिक प्री फाइनल परीक्षाएं शुरू हो गयी है। इसी क्रम में स्व. महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल में भी दो पाली में यह परीक्षा चल रही है। पांच से 14 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा की प्रथम पाली में बीएससी व बीए तथा द्वितीय पाली में बीकॉम व बीए की परीक्षाएं हो रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एस.डी सोनवानी ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना काल के चलते महाविद्यालय बंद होने के कारण विद्यार्थियों में ऑफ़लाइन परीक्षा की रुचि काफी कम हो गयी है। चूंकि इस शैक्षणिक सत्र में ऑनलाइन परीक्षा होने की संभावना कम है, ऐसे में बच्चों की लेखनी एवं तार्किक शक्ति को मजबूत करने के साथ साथ बच्चों के मन से ऑफलाइन परीक्षा का डर खत्म करने के उद्देश्य से शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार प्री फाइनल परीक्षाएं आयोजित की गयी है।
इस परीक्षा में विद्यार्थियों को पूर्णत: वार्षिक परीक्षा के अनुसार ही प्रश्नपत्र दिए जा रहे हैं। ताकि इस ढाई घण्टे में बच्चे अपनी लेखन क्षमता का आंकलन कर वार्षिक परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।