कोण्डागांव

महिला जागृति शिविर
05-Mar-2022 10:19 PM
 महिला जागृति शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 मार्च। बड़ेकनेरा में पोषण अभियान के तहत परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के पुराना हायर सेकेंडरी स्कुल मैदान में महिला बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को जागृत करने हेतु शिविर के माध्यम से परियोजना स्तरीय महिला जागृत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को खेलकूद प्रतियोगिता भी कराया गया। जिसमें महिलाओं ने मटका फोड़, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ का का भरपूर आनंद लिया, वहीं परियोजना अधिकारी संजय पोटाई ने महिलाओं को जागरुक होने का अह्वान किया। वहीं खेल प्रतियोगिता में जीती महिलाओं को टिफिन देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर परियोजना अंर्तगत आनेवाले सभी सेक्टर सुपरवाइजर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद हुए।


अन्य पोस्ट