कोण्डागांव

मरकाम ने एक करोड़़ के सीसी सडक़ का किया भूमिपूजन
05-Mar-2022 10:16 PM
 मरकाम ने एक करोड़़  के सीसी सडक़ का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 मार्च। विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बाखरा में एक करोड़़ लागत का सीसी सडक़ का भूमिपूजन किया।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के मुख्य आतिथ्य व जिपं कोण्डागांव देवचंद मातलाम की अध्यक्षता में बड़ेकनेरा से दहिकोगा जानेवाली मुख्य मार्ग से बाखरा पंचायत में एक किमी दूरी लागत में एक करोड़ की लागत से मुख्य मार्ग से राउतपारा तक सीसी सडक़ व नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, अध्यक्ष  जनपद पंचायत शिवलाल मंण्डावी, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल, बाखरा सरपंच भुनेश्वरी बघेल, झुमुकलाल दीवान, विद्याायक प्रतिनिधि श्रीवास्तव भरत देवांगन, संसाद प्रतिनिधि दशरथ नेताम,  सुखबती मरकाम ,सहित जन प्रतिनिधि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट