कोण्डागांव

विधायक संतराम ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
04-Mar-2022 8:43 PM
विधायक संतराम ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 मार्च। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने फरसगांव ब्लाक अंतर्गत बड़ेडोंगर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर विभिन्न निर्माण कार्यों लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

सर्वप्रथम विधायक सन्तराम नेताम ग्राम तोरण्ड स्कूल और बोथा स्कूल में 5 लाख की लागत से बनने वाले बाउंड्रीवॉल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। बोथा के ग्रामीणों के विधायक निधि से पानी टैंकर देने की घोषणा की, गोडमा पथरी पारा स्कूल में 5 लाख की लागत की बनने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन करने के साथ विधायक प्रतिनिधि से दिए पानी टैंकर का पूजन किया गया। जिसके बाद ग्राम कोराई में नवीन पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया, जिसके बाद ग्राम चांदाबेड़ा में बने शासकीय हाई भवन का लोकार्पण किया गया और अंतिम में छिंदली में नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान इन सभी ग्रामों में ग्रामीणों के द्वारा विधायक संतराम नेताम का भव्य रूप से स्वागत किया गया।

 विधायक संतराम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए अनेकों योजनाएं चल रही और हमे सभी अंतिम व्यक्ति तक शासन के लाभकारी योजनाओं लाभ दिलाए। किसी ग्रामीण को इन चीजों का लाभ नहीं मिल रहा हो तो सरपंच सचिव पंच शिक्षित व्यक्ति यह प्रयास करे कि शासन के योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाए। पहले तेंदूपत्ता बोनस 2500 मिल रहा था अब 4000 मिल रहा है।

धान को 2500 रुपए दिया जा रहा है। ये सब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आप लोगों को दिया है। किसी को पीने के पानी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब जल जीवन मिशन के तहत सभी गांव में घर घर तक पाइप लाइन बिछा कर हर घर मे पानी पहुंचाया जाएगा।

 जिसका काम चल रहा है , जहा पहुच तक पानी नही पहुंच पाएगा वह एक सोलर पावर से पानी दिया जाएगा। साथ ही पानी टैंकर देने की भी बात कही है।

इस कार्यक्रम के दौरान शिशकुमारी चनाप, जनपद पंचायत अध्यक्ष फरसगांव, सुकलाल मरकाम उपाध्यक्ष, सुश्री मनीता नेताम ,जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य राघो बाई नेताम, दुलाम सिंह नाग, लखन राणा विधायक प्रतिनिधि, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष सोनू राम नाईक, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जयलाल नाग, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट