कोण्डागांव

गोठान में मेला मड़ई धूमधाम से मना
04-Mar-2022 8:40 PM
गोठान में मेला मड़ई धूमधाम से मना

कोण्डागांव, 4 मार्च। करंजी में आवर्ती चराई गोठान में मेला मड़ई त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कोण्डागांव जपं अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, जिपं सदस्य बालसिंह बघेल की भी मौजूदगी रही।

आदिवासी संस्कृति वेशभूषा में आदिवासियों के नाच-गाने का लुफ्त उठाया और गांव के लोगों को गोठानों से होने वाले फायदे और मवेशियों का दवा वितरण भी किया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच हिमलेश्वरी बघेल ,उप सरपंच दामोदर बघेल सहित ग्राम के पंच गण व अन्य कर्मचारि गण की मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट