कोण्डागांव
रेत का अवैध परिवहन, 8 ट्रैक्टर जब्त
01-Feb-2022 9:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश पर अवैध रेत खुदाई की धड़पकड़ चौथे दिन भी जारी रही। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी थाना क्षेत्र में खनिज परिवहन करते वाहनों की चेकिंग की गई। जहां थाना इरागांव क्षेत्र मे तोड़ासी नाकापारा में खौली नदी से रेत का अवैध परिवहन करते 5 ट्रैक्टर, विश्रामपुरी के पांडेपारा नदी से 2 ट्रैक्टर, विकासखंड माकड़ी में उडीदगांव नाला से हीरापुर ले जाते 1 ट्रैक्टर कुल 8 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया और प्रकरण तैयार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में विश्रामपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर धुव्र, माकड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र क्ंततव इरागांव थाना प्रभारी विनोद साहू, और टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


