कोण्डागांव

गुम मोबाइल खोजकर मालिकों को सौंपा
31-Jan-2022 10:48 PM
गुम मोबाइल खोजकर मालिकों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जनवरी।
पुलिस टीम के माध्यम से गुम मोबाईल के खोज के संबंध में विशेष अभियान चलाकर 60  गुम मोबाईल जिला कांकेर, जगदलपुर कोण्डागांव के अलग-अलग जगह से बरामद किया गया। जहां 31 जनवरी को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मोबाईल मालिकों को सौंपा गया।

 गुम मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके मोबाइल धारकों को पुलिस द्वारा उनके मोबाइल मिलने की सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए सभी पीडित अत्यंत उत्साहित दिखे जैसे ही गुम मोबाइल उनके हाथ में आया गुम मालिको ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस दौरान साथ ही उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के बारे में अवगत कराकर जागरूक रहने की सलाह दी गई।

 इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा चंद्रा, मोबाईल मालिक मौजूद रहे। गुम मोबाइल रिकवर करने में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सागरबती सोरी आरक्षक लुमन सिंह भण्डारी, जितेन्द्र मरकाम, चौतराम मरकाम, महिला प्रधान आरक्षक दिव्या नवरगें की योगदान रही।


अन्य पोस्ट