कोण्डागांव
पैदल राहगीर को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
22-Jan-2022 9:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 22 जनवरी। सिटी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर बीती शाम एक बाईक ने पैदल राहगीर को ठोकर मार दिया। इस घटना में पैदल राहगीर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रिफर किया गया, लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम श्रवण मरकाम (22) फरसगांव बाइक से कोण्डागांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने दहीकोंगा में पैदल राहगीर दयाराम दीवान (55) को पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में दयाराम दीवान गंभीर रूप से घायल हो गए, तो वहीं श्रवण मरकाम को भी हलकी चोंटे आई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार कर रहे डॉक्टर ने दयाराम दीवान की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रिफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


