कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जनवरी। जिले में संचालित शांति फाउंडेशन समाजसेवा संस्था के द्वारा देर रात गस्त लगाते हुए मर्दापाल चौक के पास एक मानसिक बीमार महिला को शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र रेस्क्यू कर लाया गया है।
इस बारे में शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतेंद्र छोटू सलाम ने बताया कि समाजसेवी संस्था के द्वारा जिले में गस्त किया जा रहा था, इस दौरान मर्दापाल चौक में एक महिला जो मानसिक रूप से बीमार है, उसे शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र लाया गया और उसका इलाज भी चालू किया गया, इस मौके पर मुख्य रूप से जुड़े धनसु मानिकपुरी व गौरव ठाकुर मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार पुनर्वास केंद्र पहुंच कर मेंटल नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य चतुर्वेदी ने सभी मरीजों की जांच कर कुछ मेडिसिन कम जरूरत के हिसाब से कुछ मरीजों का मेडिसिन बढ़ाया गया। डॉ. आदित्य चतुर्वेदी ने कहा कि यहां आने के बाद इन मरीजों के शारीरिक व मानसिक गतिविधियों में बहुत हद तक परिवर्तन पाया गया है, जो रिकॉर्ड है। उन मरीजों के लिए जो सालों से सडक़ों या घरो में कैद होकर अपना जीवन बिता रहे हंै।


