कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी। जिले में मरार समाज की ईष्टदेवी व सब्जी, फल-फूल दात्री मां शाकम्भरी जयंती बफना में धूमधाम से मनाई गयी।
सामाजिक जनों ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाकम्भरी पर्व को धूमधाम से मनाया, लेकिन कोरोना काल की वजह से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं होने की स्थिति में घर-घर जाकर माता शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर रथ में माता की प्रतिमा को सजाकर कम संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई और माता की पूजा-अर्चना की गई। माता के रथ को आधुनिकता से फल- फूल व हरी सब्जियों के साथ मौर से सजाई गई।
शाकम्भरी जयंती पौष पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, सम्पूर्ण देश में छेरछेरा पर्व भी इसी दिन मनाया जाता है।
शासन ने इस बार शाकम्भरी जयंती छेरछेरा पर्व के अवसर पर छुट्टी घोषित किया है। मरार समाज ने शाकम्भरी जयंती के दिन अवकाश दिए जाने पर सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सामूहिक रूप से आभार मनाया।
शाकम्भरी जयंती कार्यक्रम बफना में मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, ने ग्राम समिति अध्यक्ष श्रवण कौशिक, सचिव नवल पटेल, नाथुला पटेल, सोनधर कौशिक, विजय पटेल, लालचंद पटेल, धनशू पटेल, मनशू पटेल, पुनीत कौशिक, सनत पटेल, रेणुका पटेल, मिनेश्वरी पटेल, गूँजबति पटेल, वालती कौशिक, अयोध्या, मोंटू, सुरेंद्र, उत्तम, जय, दीपेश, योगेश, रुद्रा पटेल के साथ सामाजिक जन मौजूद रहे।


