कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी। जिले के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड आकर प्रदेश सरकार से छेरछेरा मांगते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया।
छेरछेरा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में दान की परंपरा रही है। इसलिए युवाओं का हक मांगकर उन्हें उनका अधिकार दिलाने भाजयुमो द्वारा रोजगार व घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता 2 हजार 500 रुपए मांगा गया।
इस दौरान आसपास के दुकानदारों व व्यवसायियों के बीच जाकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाते भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजग़ार के नाम पर लगातार ठगने व छलने का आरोप लगाते, युवा मोर्चा कार्यकर्ता के हाथों में तख्तियां लिए और झोला उठाए छेरछेरा मांगते हुए प्रदर्शन करते नजर आए।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ठाकुर, महामंत्री नागेश देवांगन, गामा जैसवाल, मनीष साहू, शीतल पटेल, ललीत देवांगन, रौनक पटेल, संतोष सिंह, गोविंदा तलवार, बाबा खान, आकाश दास, रविन्द्र नाग, संजू मंडावी, तिमिर प्रकाश, राहुल गुप्ता, शिवम पटेल, अंकित शर्मा, नितिन कटियारा, लता उसेंडी व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।


