कोण्डागांव
जिले में 2 हजार से अधिक ने दी ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा
16-Jan-2022 9:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 16 जनवरी। विशेष कनिष्ठ भर्ती परीक्षा के लिए केाण्डागांव में व्यापम के तर्ज पर 16 जनवरी परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस बारे में सहायक समन्वयक शशिभूषण कनौजे ने जानकारी देते हुए बताया, नगर के 10 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके तहत शासकीय गुण्डाधूर महाविद्यालय, शासकीय उमावि महात्मा गांधी, सरस्वती शिशु मंदिर, चावरा इंग्लिश मिडियम स्कूल, आदेश्वर पब्लिक स्कूल, शासकीय उमावि बनियागांव, केंद्रों शासकीय उमावि शासकीय उमावि दहीकोंगा, शासकीय उमावि संबलपुर, शासकीय उमावि लंजोड़ा और शासकीय उमावि जैतपुरी में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा लिए 2 हजार 879 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 723 अनुपस्थित रहे और 2 हजार 156 ने परीक्षा दिया, जो कि कुल 74.88 प्रतिशत रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


