कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी। जिला के ग्राम पंचायत छोटबंजोड़ा और बोलबाला में रूर्बन मिशन अंतर्गत सामुदायिक डेयरी इकाई का शिलान्यास और भूमिपूजन स्थानीय विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के कर कमलों से 14 जनवरी को किया गया। साथ ही विभागीय व्यक्ति मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को चेक द्वारा अनुदान राशि भी वितरित की गई। इसके तहत पशुधन विकास विभाग की विभागीय व्यक्ति मुल्क योजना अंतर्गत अनुदान पर सुकर त्रयी योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 9 हजार प्रति हितग्राही के रूप में 45 हजार रुपए, नर बकरा वितरण योजना के अंतर्गत हितग्राही को 3 हजार 500 रुपए का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, गांव को सक्षम व सबल बनाने के लिए राज्य शासन ने नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना संचालित की है, जिसके माध्यम से राज्य शासन का लक्ष्य है कि गांव के हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर और समर्थवान बनाया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि हर ग्रामवासी शासन की योजनाओं से जुडऩे के लिए आगे आए। शासन द्वारा निर्मित वृहद योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आय के साधनों में वृद्धि करें। गांव के किसानों को मिश्र खेती के अंतर्गत आय में वृद्धि के लिए खेती के साथ पशुपालन को अपनाए जाने के लिए किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है। इसे प्रतिवर्ष ग्रामीणों को अपनाना चाहिए।
प्रभारी पशु चिकित्सालय डॉ. नीता मिश्रा, वरिश नंद, रूर्बन की ओर से कंसलटेंट सुनील रंजन और हिरदु ठाकुर, बुधराम नेताम सहित गांव के सरपंच, पंच, गायता, पुजारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


