कोण्डागांव
कोण्डागांव, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने 15 जनवरी को विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि, अंतरिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित वरिष्ठता सूची में कई सारी त्रुटियां व विसंगतियां हैं।
इस वरिष्ठता सूची में वर्ष वार 1998, 1999, 2000 के बढ़ते क्रम में समस्त जिलों के प्रतिभागियों शिक्षकों को शामिल किया जाना चाहिए था, परंतु सूची में जिलावार सूची जारी की गई है। इसमें कई सारे शिक्षकों के नाम दो बार, तीन बार अंकित किया गया है। इन सारी त्रुटियों को सुधार कर पुन: वरिष्ठता सूची जारी करने की भी मांग की गई है।
वरिष्ठता सूची के संदर्भ में संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अन्तरिम सूची का प्रकाशन अपने जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूलों, समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों को प्रसारित कर तथा अपने कार्यालय के सूचना फलक में भी चस्पा कर प्रकाशित वरिष्ठता सूची पर 16 जनवरी की दोपहर तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाए।
दावा आपत्ति को सूचीबद्ध व परीक्षण व निराकरण करते हुए अपने जिले के अंतिम सूची 18 जनवरी तक इस कार्यालय में संबंधित स्थापना लिपिक के माध्यम से हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में अनिवार्यत: प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


