कोण्डागांव

दहिकोंगा विद्यालय में स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
15-Jan-2022 10:13 PM
दहिकोंगा विद्यालय में स्कूली बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी।
विकास खंड के जगदलपुर-कोण्डागांव पहुंच मार्ग के दहीकोंगा गांव में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पुलिस विभाग के माध्यम से 14 जनवरी को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस शाखा प्रभारी टीआई रोहित कुमार बंजारे व अन्य स्टाफ के माध्यम से तेज गति में वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे में वाहन न चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन न करने समेत अन्य जानकारी दी गई।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा के मार्गदर्शन में एनएच 30 समेत अन्य सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी के तहत कोण्डागांव के शासकीय उमावि दहीकोंगा में स्कूली बच्चों को यातायात नियम के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। विभाग ने तीव्र गति से वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन उपयोग न करने, यातायात सांकेतिक चिन्हों की जानकारी, सडक़ दुर्घटना में हुई मौत के बारे में जानकारी, नाबालिक बच्चों के वाहन न चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी न बैठने आदि की जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान में यातायात प्रभारी टीआई रोहित कुमार बंजारे, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, विकास पाण्डे व राजेन्द मरकाम मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट