कोण्डागांव

बिना मास्क 40 पर जुर्माना
15-Jan-2022 7:05 PM
बिना मास्क 40 पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी।
मास्क नहीं लगाने पर एसडीएम गौतम चंद पाटिल, एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार ने बस स्टैंड में 14 जनवरी की शाम 40 लोगों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के तहत 4 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में मास्क नहीं लगाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के बस स्टैंड पर वृहद स्तर पर बिना मास्क वालों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एसडीएम गौतम चंद पाटिल, तहसीलदार विजय मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, बीएमओ डॉ. सूरज सिंह राठौर राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के संयुक्त दल शामिल रहे।

बस स्टैंड के आसपास संचालित दुकानों में कोरोना जांच भी की गई, साथ ही अभियान के तहत बिना मास्क लगाए 40 लोगों पर 4 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, वहीं 45 लोगों की कोरोना जांच की गई।
 


अन्य पोस्ट