कोण्डागांव

समय सीमा पर काम पूरा नहीं, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
15-Jan-2022 6:17 PM
समय सीमा पर काम पूरा नहीं, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के तहत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर ने योजना के तहत् लक्ष्य अवधि, अद्यतन स्थिति, निविदा प्रक्रिया की गहन समीक्षा करते हुए समय सीमा पर कार्य पूरा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई, और कहा कि आगामी बैठक तक सभी अपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाए और लेट लतीफी करने वाले निर्माण एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें।

बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के कुल 383 ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 1 लाख 23 हजार 675 हैं और योजना पूर्ण करने की लक्ष्य अवधि वर्ष 2024 में निर्धारित है। इसी प्रकार समूह ग्राम के योजना के तहत कुल 1 प्रस्तावित योजना है, इसमें प्रस्तावित ग्राम 23 और घरेलू नल कनेक्शन के तहत कुल संख्या 7 हजार 814 है। योजना हेतु प्रस्तावित स्त्रोत के द्वारा कोसारटेडा डेम से 1.196 मिली मीटर प्रतिवर्ष के जल संरक्षण के लिए जल संसाधन विभाग से सहमति प्राप्त कर ली गयी हैं।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अभियंता डीसी नोनोरे एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट