कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 जनवरी। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाषण व प्रायमरी के विद्यार्थियों द्वारा फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार डडसेना ने बताया कि किसी भी देश के विकास में युवा पीढ़ी का बहुत बड़ा योगदान होता है। देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके, इसके लिए हर साल 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है इसलिए उन्होंने विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर आज विद्यालय में विद्यालय के शिक्षक मनोज सक्सेना ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक संध्या श्रीवास्तव, निकिता बिसेन, गरिमा मसीह, अखिलेश दुबे, नेहरू लाल कुंभकार, पूजा यादव, मंजू यादव, भारती सांडिल्य, अक्षिता पाठक, जायसी जैन, पीयूष ठाकुर, हर्ष देवांगन, योध दीवान, और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


