कोण्डागांव

बस्तर के गांधी मानकूराम सोढ़ी को कांग्रेस ने किया याद
10-Jan-2022 10:21 PM
बस्तर के गांधी मानकूराम सोढ़ी को कांग्रेस ने किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जनवरी।
बस्तर के गांधी नाम से विख्यात पूर्व सांसद व मंत्री स्व. मानकूराम सोढ़ी की 10 जनवरी को स्थानीय कांग्रेस भवन में पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर स्व मानकूराम सोढ़ी के छात्राचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके श्रेष्ठ कार्यों का स्मरण किया गया। इसके पश्चात उनकी स्मृति में पूर्व मंत्री व उनके पुत्र शंकर सोढ़ी के माध्यम से, जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, शंकर सोढी, कैलाश पोयम, तरुण गोलछा, महिला शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन भगवान दास शर्मा एबसंत सैमुअल, धीरेंद्र चौहान, कमल साहू प्रकाश, डेविड, बाबा खान शकूर खान अमित गुप्तासमेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट