कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी। कोविड टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा वीसी के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा ने 9 जनवरी को किया।
बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, डीपीएम, बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग, डीएमएम, एनआरएलएम और मैदानी अमला मौजूद रहे।
जिले में होने वाले टीकाकरण महाअभियान में 50 हजार से अधिक लोगों को प्रथम और द्वितीय डोज लगाया गया। इसके लिए कुल 617 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए है एवं टीकाकरण के लिए 625 स्वास्थ्य कर्मचारियों को ड्यूटी दी गयी है। समीक्षा बैठक में तमाम टीकाकरण केन्द्र में व्यवस्था, सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी, गांव में टीकाकरण हेतु सूचना एवं मुनादी, स्व सहायता समूह द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण में शामिल होने हेतु निमंत्रण विषयों पर चर्चा की जा रही है। इस टीकाकरण महाअभियान में सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी दी गयी है, ताकि जिले में कोई व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे और कोरोना जैसी महामारी से लोगों का बचाव हो सके।


