कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जनवरी। विकास खण्ड कोण्डागांव अंतर्गत बड़ेबेंदरी गांव के साप्ताहिक बाजार परिसर में 8 जनवरी को निशुल्क आयुष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जेआर नेताम के मार्गदर्शन में किया गया।
बड़ेबेंदरी के साप्ताहिक बाजार में आयोजित एक दिवसीय शिविर के बारे में शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार दुबे ने जानकारी दिया कि, यहां 153 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें उनके बीमारी अनुसार औषधि का निशुल्क वितरण किया गया। वहीं मौके पर ही रोग विरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 169 ग्रामीणों को आयुष काढ़ा पिलाया गया। शिविर में मुख्यता वात रोग, उदर रोग, प्रतिश्याय कास, चर्म रोगों के रोगी मिले। शिविर को सफल बनाने में डॉ भारती, डॉ संजय चौधरी, फार्मसिस्ट बीएल चंदेल, अरुण हिरकने, तिलोका दास, महादेव नाग, प्रभुलाल सोरी का योगदान रहा।


