कोण्डागांव

कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंच कर सुनीं समस्याएं
09-Jan-2022 4:34 PM
कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंच कर सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/कोण्डागांव, 9 जनवरी।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिले के सुदूर संवेदनशील इलाकों में पहुंचे जहां जन समस्या शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने करमरी, हिचका, भण्डारपाल, उपरबेदी, चेरबेडा, देवगांव, जुगानार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की।

सर्वप्रथम कलेक्टर करमरी पहुंचे, जहां ग्राम सरपंच एवं जनपद सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं के संबंध में बताया। जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में प्राथमिक तथा माध्यमिक दोनों ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

इसी कड़ी में कलेक्टर ग्राम पंचायत हिचका, भंडारपाल, चेरबेड़ा, जुगानार, मोदे आदि गांव पहुंचे। अपने दौरे में कलेक्टर ने नवनिर्मित पुल, पुलिया, भवन, निर्माण कार्य, विकास कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के अभियंता से निर्मित सडक़ की गुणवत्ता तथा उसके निर्माण के संबंध में जानकारियां ली। इस पर उन्होंने पुल पर बने सीमेंट रेलिंग पर सही तरीके से पुताई ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इसकी पुन: पुताई कर पुल में बने गैप को भरने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले में कलेक्टर द्वारा पद धारण के पश्चात सर्वप्रथम दौरे में इस पुल का निरीक्षण किया गया। जिसके पश्चात उनके निरंतर प्रयास से इस पुल का कार्य जल्द ही पूर्ण हो पाया। इसका शुभारंभ सात माह पूर्व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया था।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम केशकाल डीडी मंडावी, एसडीएम टीएस ठाकुर, कार्यपालन अभियंता आरईएस अरुण शर्मा, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई केशकाल विलास पसीने, एसडीओ आरईएस सचिन मिश्रा, रूपेंद्र भुआर्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट