कोण्डागांव

आईआरएडी के कार्यों एवं प्रविष्टियों में कोण्डागांव को 5वां स्थान
08-Jan-2022 9:52 PM
आईआरएडी के कार्यों एवं प्रविष्टियों में कोण्डागांव को 5वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जनवरी।
इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट्स डेटाबेस एप के द्वारा सडक़ हादसे में, दुर्घटना स्थल की जांच सडक़ सुरक्षा में सुधार एवं सडक़ सुरक्षा में सुधार करने के संबंध में राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गया। इस बैठक की अध्यक्षता एआईजी यातायात संजय शर्मा एवं राज्य रोलआउट प्रबंधक आईआरएडी सारांश शिर्के द्वारा रायपुर से की गई। इस बैठक में सडक़ सुरक्षा संबंधित पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, हाईवे विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्य एवं प्रविष्टियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों द्वारा जिला कार्यालय के एनआईसी रूम से इस बैठक में भाग लिया गया। इसमें अधिकारियों द्वारा जिले को आईआरएडी आंकड़ों की समय अनुसार प्रविष्टि एवं कार्यों की सराहना करते हुए जानकारी दी गई कि आईआरएडी के आंकड़ों की प्रविष्टि में कोण्डागांव को पांचवा स्थान प्रदान किया गया है।

जानकारीअ अनुसार, आईआरएडी एप इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस पर आधारित एप है जिसमें प्रतिवर्ष होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं एवं उनके संबंध में सभी आंकड़ों को संधारित कर दुर्घटना स्थल पर जांच सडक़ सुरक्षा में सुधार एवं सडक़ हादसों को कम करने के लिए आवश्यक निर्णय लेने हेतु डाटा के आधार पर कार्यवाही की जाती है।

इस बैठक में डीएसपी डॉ भुनेश्वरी पैकरा, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना केशकाल विलास पसीने, यातायात प्रभारी रविशंकर पांडेय, डिस्ट्रिक्ट रोलआउट मैनेजर त्रिदर्शी मड़ामें, बीएमओ फरसगांव, डीआईओ हेमन्त कुमार भगत सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट