कोण्डागांव
कोण्डागांव, 8 जनवरी। जिले के पंचायत में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम की अध्यक्षता में आयोजित किया जएगा । इस बैठक में कैम्पा मद से स्वीकृत कार्यों, तालाब निर्माण, डब्ल्यूबीएम सडक़ों के निर्माण, वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों, वन विकास निगम द्वारा कार्यों के अद्यतन स्थिति, स्कूलों में आहाता निर्माण, मध्यान्ह भोजन में सामग्री सप्लाई, कोविड.19 टीकाकरण की स्थिति, कृषि विभाग अंतर्गत खाद बीज वितरण, गोठानों के संचालन, गोबर खरीदी, जल जीवन मिशन की प्रगति, मिनीमाता योजनांतर्गत नल कनेक्शन वितरण, बागवानी मिशन अंतर्गत समस्त कार्य, लोक निर्माण विभाग के कार्यों, घोड़ागांव नारंगी नदी से थानवाही पारा तक पीएमजीएसवाय सडक़ की स्थिति, आरईएस के कार्यों की जानकारी, धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी, आबकारी विभाग के विक्रय की जानकारी, मिट्टी तेल वितरण जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जएगी।


