कोण्डागांव
स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच
07-Jan-2022 9:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 7 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु टीम के माध्यम से मड़ानार के स्कूल में 80 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें चार क श्रेणी की 30 प्रकार के रोगों का परीक्षण टीम के द्वारा किया गया। बच्चों में किसी भी प्रकार का गंभीर रोग नहीं मिले, परंतु कुछ बच्चों में त्वचा एवं मौसमी संबंधी रोग के लक्षण दिखे, जिसका उपचार जांच के दौरान बताया गया। कोण्डागांव चिरायु टीम द्वारा अब तक 100 से अधिक हृदय रोग संबंधी 50 कटे फटे होठ 70 से अधिक बच्चों का हड्डी संबंधी रोगों का सर्जिकल इलाज इस योजना के तहत कराया जा चुका है. स्वास्थ्य परीक्षण दौरान डॉ. आशीष मसीह साधना नेताम चाक कुमारी पाण्ंडे, शिक्षिका आरती बेर, शिवचरण साहू मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


