कोण्डागांव

पांच जुआरियों को भेजा जेल
06-Jan-2022 9:50 PM
पांच जुआरियों को भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 6 जनवरी।
न्यायालय के आदेश से पांच जुआरियों को जेल भेजा गया। जिला थाना कोण्डागांव के माध्यम से धारा 13 जुआ एक्ट का चालान पेश किया गया, जिसमें आरोपी दिलीप कोर्राम (33) गांधी वार्ड कोण्डागांव, हरिश मानिकपुरी (26) केरावाई, मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डा (40) रोजगारी पारा कोण्डागांव, अमित सोनानी (29) नहरपारा, कोण्डागांव, संजय चौहान (32) बाजारपारा कोण्डागांव को न्यायालय द्वारा कारावास से दण्डित किया गया। आरोपियों को केन्द्रीय जेल जगदलपुर में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट