कोण्डागांव
कोण्डागांव, 5 जनवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त स्काउट एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के पदाधिकारियों ने उनके जन्मदिन दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। जन्मदिन के अवसर पर पदाधिकारियों ने प्रेम प्रकाश शर्मा को पुष्पगुच्छ एवं केक काटकर कर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर राज्य आयुक्त स्काउट ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए जिला स्तर पर चल रहें गतिविधियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। जिला संगठन आयुक्त भीषभ साहू को राष्ट्रपति पुरस्कार जॉंच शिविर में मुख्य परीक्षक के रुप में चयन होने पर बधाई दी।
चर्चा के दौरान जिले में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट, गाइड, रेंजर एवं रोवर को जिला स्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने का भी सुझाव दिया, क्योंकि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ही एक ऐसी संस्था है जिसमें राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को राज्यपाल एवं राष्ट्रपति स्वयं हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान करते हैं। ऐसे होनहार राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउटए, गाइड्स रेंजर एवं रोवर का जिला स्तरीय आयोजन कर सम्मानित करने पर भी निर्णय लिया गया। जन्मदिन की बधाई देने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ साहू, जिला सचिव चमन लाल सोरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव एवं जिला प्रशिक्षण सलाहकार ऋषिदेव सिंह सम्मिलित रहे।


