कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी योजनांतर्गत कोण्डागांव जिले के 47 समितियों के 57 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1 से 31 दिसम्बर तक 21835 किसानों से कुल 86775 मे.टन धान का उपार्जन किया गया है।
गत वर्ष इस दिनांक तक 19904 किसानों से 74979 मे.टन धान खरीदी किया गया था। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 15 प्रतिशत अधिक धान खरीदी हुआ है।
अभी तक जिले के धान उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 12008 मे.टन एवं धान संग्रहण केन्द्रों में परिवहनकर्ता द्वारा 6709 मे.टन कुल 18717 मे.टन (22 प्रतिशत) धान का उठाव कराया गया है। जो कि गत वर्ष 4299 मे.टन की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक गति से उठाव किया गया है। जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु पर्याप्त बारदाना उपलब्ध कराया गया है।'
31 दिसम्बर तक की स्थिति में गतवर्ष मिलरों द्वारा चांवल जमा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था, जबकि इस वर्ष जिले राईस मिलरों द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में 2890 मे.टन एवं भारतीय खाद्य निगम में 173 मे.टन कुल 3063 मे.टन चावल जमा कराया जा चुका है।


