कोण्डागांव
केशकाल, 4 जनवरी। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गारावंडी में जन जागरण विकास युवा संगठन द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की विभिन्न नर्तक दलों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं छत्तीसगढिय़ा कलाकार अमलेश नागेश व लालजी कोर्राम आकर्षण का केंद्र बने।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशकाल विधायक सन्तराम नेताम, अध्यक्षता सरपंच मिलनाथ कोर्राम, विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव सग़ीर अहमद कुरैशी, विधायक प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने मंच पर सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू मंडावी एवं उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के दौरे को अधूरा छोड़ छत्तीसगढ़ लौट कर आया हूँ। उन्होंने कहा कि ग्राम सरपंच मिलनाथ कोर्राम एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू मंडावी के माध्यम से मुझे गांव की अनेक समस्याओं से अवगत करवाया गया है, मैं सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। साथ ही विधायक ने गांव में रंगमंच के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है। इसके लिए समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जनपद सदस्य रतिराम मरकाम, डोहलापारा सरपंच ओमप्रकाश मरकाम, तोषकापाल सरपंच सुमिरन शोरी, खुटपदर सरपंच हीरासिंह नेताम, टेंवसा सरपंच अंगद शोरी, सिकागांव सरपंच जगदीश मरकाम, सिवनिपाल सरपंच चंद्रशेखर नेताम, छगेन्द्र सिन्हा, रवि गोयल, शुभम राणा, कौनेन अहमद कुरैशी समेत आयोजन समिति के सदस्यगण एवं हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।


