कोण्डागांव

पहले ही दिन कोण्डागांव में 20 हजार से अधिक बच्चों को टीका
04-Jan-2022 10:49 PM
पहले ही दिन कोण्डागांव में 20 हजार से अधिक बच्चों को टीका

कोण्डागांव, 4 जनवरी। सोमवार को जिलेभर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया। इसके लिए टीकाकरण दल द्वारा प्रत्येक स्कूलों में जाकर बच्चों को चिन्हांकित करते हुए टीकाकरण का कार्य किया गया। एक दिन में कुल 20281 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में 3 जनवरी से लक्षित कर प्रत्येक 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण किया जा रहा है। इस हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के नेश्नल टेक्नीकल एडवाईजरी ग्रुप के सुझाव अनुसार आपातकालीन प्रयोग हेतु को-वैक्सीन टीका लगाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए 2007 या उससे पूर्व जन्मे सभी बच्चे पात्र हैं। 10 जनवरी से जिलेभर में हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, 60 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों जो पूर्व किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें बुस्टर डोज लगायी जानी है। इसके लिए कोमोर्बिड सभी 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को चिकित्सक की सलाह के अनुसार तथा 09 महीने या 39 सप्ताह के पश्चात् इस बुस्टर या प्रीकॉसन डोज हेतु पात्र मानकर टीके लगाये जाएंगे।


अन्य पोस्ट