कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जनवरी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कलेक्टर ने 3 जनवरी से प्रारंभ हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण को गंभीरता से लेते हुए शत् प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने शाला जाने वाले बच्चों के अतिरिक्त शालात्यागी, पढ़ाई न करने वाले बच्चों तथा श्रमिकों को भी शामिल करने के लिए सर्वे कर ऐसे बच्चों का डेटा एकत्रित कर ऐसे बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर टीकाकरण करने को कहा। इसके अतिरिक्त अब तक टीकाकरण में एन्ट्री पूरी न होने के कारण आंकड़ों में आ रहे अंतर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायत को सभी आंकड़ों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द शत् प्रतिशत एन्ट्रीयों को संशोधित करने को कहा।
इसके अतिरिक्त कोरोना टेस्टिंग के मामलों की जांच हेतु प्रत्येक सार्वजनिक स्थलों पर तथा शेष बचे व्यवसायियों की भी जल्द से जल्द कोविड-19 टेस्ट करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को समय-समय पर इन टेस्टिंग केन्द्रों की जांच हेतु कहा।
कोविड की संभावित लहर को रोकने हेतु कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं तथा आवश्यक उपकरणों की खरीद तथा उपलब्ध सभी उपकरणों की जांच कर एक दिन में रिपोर्ट देने हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया। कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा और कोदो प्राप्त न होने को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी सीडीपीओ के माध्यम से सुपरवाईजरों को पूरक पोषण आहार के रूप में दिये जाने वाले अण्डा एवं कोदो की अनुपलब्धता वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों से जानकारी लेकर उड़ान के माध्यम से उन केन्द्रों तक अण्डा एवं कोदो पहुंचाने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त इस बैठक में गोठान निर्माण, चारागाह विकास, हाट-बाजार योजना, नरवा विकास योजना, एनआरसी की स्थिति, कांग्रेस भवन रोड़ निर्माण, स्टेडियम तथा स्वीमिंग पुल निर्माण, मिडवे रिसॉर्ट निर्माण, स्पोटर्स अकादमी निर्माण, बस स्टैण्ड निर्माण आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए अधोसंरचनात्मक निर्माण कार्यों को तीव्र करने के निर्देश दिये। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, सभी एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


